Monday, December 13, 2010

भूखा मध्यप्रदेश

भूमिका कलम, भोपाल

मध्य प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार यहां के भविष्य को सुरक्षित करना ही भूल गई। लगभग हर जिले में भूख, कुपोषण और बीमारी से बच्चों की मौत दर्ज की जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही प्रदेश में औसतन 71 बच्चे रोजाना दम तोड़ रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं। बच्चों के मामा होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तमाम योजनाओं की घोषणा के अतिरिक्त उनकी जीवन रक्षा के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। वर्ष 2009 में इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च संस्थान ने भी भारत के 17 राज्यों में कुपोषण और भूख के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति को चिंताजनक बताया था। 39 लाख बच्चों के कुपोषित होने की बात खुद महिला बा विकास मंत्री विधानसभा में स्वीकार कर चुकी हैं, जबकि नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट की मानें तो 60 फीसदी कुपोषण के चलते 60 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित हैं।

सूचकांक

मातृ मृत्यु द – 335 प्रति लाख

शिशु मृत्यु दर – 70 प्रति हजार पर

गरीबी -65 फीसदी गरीबी रेखा के नीचे

कुपोषण – 60 फीसदी से अधिक

औसत आयु – 57 वर्ष

बजट

वर्ष 2008-09

750 करोड़ – स्थाई खर्च

183 करोड़ – नई योजनाएं

600 करोड़ – एनआरएचएम

वर्ष 2009-10

844 करोड़ – स्थाई खर्च

391 करोड़ – नई योजनाएं

756 करोड़ – एनआरएचएम

हां कुपोषण से हो रही मौतें

08 मार्च 2010 को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने विधानसभा में स्वीकार किया था कि प्रदेश में विभिन्न रोगों से हर साल 30 हजार से अधिक बच्चों की मौत हो रही है और 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। इन कुपोषित बच्चों पर मलेरिया, निमोनिया, डायरिया और मीजल्स जैसी बीमारियां जल्दी असर दिखाती हैं। वर्ष 2005-06 में 30563, वर्ष 2006-07 में 32188, वर्ष 2007-08 में 30397 और वर्ष 2008-09 में 29274 बच्चों की मौतें हुई है। मिश्रा द्वारा कुपोषण के कारणों में मां का जल्दी गभर्धारण, नवजात शिशु का कम वजन का होना, संपूर्ण टीकाकरण न होना, छह माह तक शिशु को लगातार स्तनपान न कराना, सही समय पर पोषण आहार न देना, संक्रमण होना और आर्थिक स्थिति कमजोर होना बताया है।

50 फीसदी से अधिक बजट लैप्स

महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित किए जाने के वाबजूद कुपोषण से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं बच्चों के पोषण आहार संबंधी बजट का 50 फीसदी से अधिक बजट लैप्स हो रहा है। वर्ष 2009-10 में ही कुपोषण से निपटने के लिए मिले 67 करोड़ में से 37 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए जा सके और यह राशि लैप्स हो गई। पन्ना, सतना, टीकमगढ, डिंडोरी, खरगोन, खंडवा, श्योपुर, शिवपुरी, कटनी, बडवानी और सीधी अधिक कुपोषण वाले जिले हैं।

बच्चों की मौत पर भारी है विभागों के विवाद

जिलों से आने वाली बच्चों की मौत की खबरें चौकाने वाली नहीं रही क्योंकि इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास एक दूसरे पर जिम्मेदारी ढोलना शुरू कर देते हैं। मौत के कारणों में स्वास्थ्य विभाग का तर्क होता है कि भूखे रहने और सही पोषण आहार नहीं मिलने के कारण बच्चों में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो पाती और वे साधारण बीमारियों में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे ही महिला बाल विकास विभाग का तर्क होता है कि बीमारियों के दौरान उपचार की सही सुविधाएं मुहैया नहीं होने के कारण बच्चे मर रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो जमीनी हालात के मुताबिक दोनों ही विभाग सही हैं, लेकिन मौत की जिम्मेदारी भी दोनों विभागों की ही है।

अव्यवहारिक योजनाएं

- कुपोषण के कारण राज्य की लगतार हो रही बदनामी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में एक करोड़ बच्चों को विटामिन की गोलियां देकर स्वस्थ करने की कोशिश भी की। आंगनबाडियों में दर्ज बच्चों के लिए तीन दवाओं का इंतजाम किया गया। मई 2010 में चलाई इस योजना पर विभाग ने प्रजनन शिशु स्वास्थ्य के मद से लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च किया लेकिन नतीजा सिफर। जुलाई से अब तक हर जिले में बच्चों की लगातार मौत दर्ज की गई, क्योंकि यह दवाएं भी कुछ ही इलाकों तक पहुंच पार्इं।

- महिला बाल विकास विभाग दो साल में पांच बार आंगनबाडी में पोषण आहार का मीनू बदल चुका है लेकिन स्थिति जस की तस है। शिवपुरी जिले के हर ब्लाक में एमपी एग्रो से आने वाला पोषण आहार आंगनबाडियों के बजाय बाजार में बेचा जा रहा है। संपन्न लोगों के घरों के जानवरों का चारा बना पोषण आहार बच्चों के कुपोषण को दूर नहीं कर पा रहा है, क्योंकि कई इलाकों में दो सालों से आंगनबाडियां खुली ही नहीं है।

बंद किया बाल संजीवनी अभियान

महिला बाल विकास विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार जो बच्चे आंगनबाड़ी में दर्ज नहीं हैं उनमें कुपोषण का स्तर अधिक होता है। सालों से चलाए जा रहे बाल संजीवनी अभियान के आंकड़ों में कुपोषण बढ़ता गया। इन आंकड़ों को रोकने के लिए भी अभियान के 13 वें चरण को नियमित कार्यक्रम बना दिया गया है।

इनका भी कोई असर नहीं

- इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च संस्थान की ताजा रिपोर्ट ने भी भूख और कुपोषण के मामले में प्रदेश की भयावह स्थिति को उजागर किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 17 प्रदेशों में मप्र की स्थिति सबसे खराब बताई गई है।

- फरवरी 2009 में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने प्रदेश में कुपोषण से हुई बच्चों की मौत पर जनसुनवाई की थी। इस दौरे में आयोग की अध्यक्ष शांता सिन्हा ने प्रदेश में बच्चों के हालात पर भारी चिंता जताते हुए मुख्य सचिव और महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें तत्काल आईसीडीएस प्रोजेक्ट को बढ़ाने और सुधारने की बात कही गई थी।

- वर्ष 2006 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समुदाय में 6 साल से कम उम्र के बच्चों पर एक आंगनवाड़ी होना आवश्यक है। इसके बाद भी प्रदेश में बच्चों की जनसंख्या के मान से 50 फीसदी आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं हो रहा है।

- वर्तमान में एक लाख 26 हजार आंगनवाड़ियों की आवश्यकता है जबकि सिर्फ 68306 केंद्र ही संचालित है। 20 हजार नए केंद्र विभाग एक साल बाद भी नहीं खोल पाया है जिससे लगातार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना हो रही है।

मध्य प्रदेश की आंगबाडियों में दर्ज बच्चे (केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार)

6 माह से 3 साल उम्र के 2052138

3 साल से 6 साल तक के 2070104

जबकि कुल बच्चे 10782214

इस मान से केवल 38.2 फीसदी बच्चे ही आंगनवाडी और अन्य योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं।

Sunday, December 12, 2010

पुलिस की दबंगाई ने दिया दर्द

मानव अधिकारों का खुला मजाक बने रतलाम के दंगे

भूमिका कलम, भोपाल
गुजरात में जिस तरह पुलिस पर मुस्लिमों पर अत्याचार करने के आरोप हैं, उसी तरह मप्र पुलिस और राज्य सरकार को रतलाम की मुस्लिम महिलाएं कटघरे में खड़ा कर रही है। उनके आरोप है कि पुलिस ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया और मुस्लिमों पर अत्याचार किए। महिलाओं-बच्चों पर इस कदर ज्यादतियां की गई कि कई घरों में महिला और बच्चियां अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं।
कथित तौर पर उनके साथ जो अत्याचार हुए, उसकी मानवाधिकार आयोग ने जांच बड़े जोर-शोर के साथ शुरू की थी, लेकिन वह भी ठंडी पड़ गई। जिस प्रशासन पर अत्याचार करने के आरोप लगे, उन्हें हीं जांच सौंप दी गई। यहां तक की यहां तक कि एसपी मयंक जैन पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं।
तीन सिंतबर 2010 की रात को शुरू हुए इन दंगों के शिकार लोगों को लंबे समय तक जेल में रखा गया जिसमें ईद मानाने अपने घर पहुचें छात्र और बीमार महिलाएं भी शामिल हैं। मानव अधिकारों की बात तो दूर अभी तक किसी को न्याय नहीं मिला और आज भी पीड़ा दे रही है पुलिस की दंबागाई।
आज भी होती है खून की उल्टियां ...
" मेरी सा को पुलिस ने बाल पकड़कर सड़क पर पटक दिया। जब मैंने रोकने की कोशिश की तो मुझे भी मारा और बोले कि अब तो यहाँ दूसरा गुजरात बना देंगें और ज्यादा बोली तो तेरे आदमी की जगह तेरे साथ बिस्तर पर हम होंगे। उन्होंने मुझे मारा। मुझे खून की उल्टियां हो रही थी और एसपी साहब बाहर खड़े गालियां दे रहे थे कि मारो इन .... को। " रतलाम निवासी रानी-बी चार महीने पहले हुए दंगों को याद करती ही है तो उसकी रूह कांप जाती है। इन अत्याचार के बावजूद मानव अधिकारों की दुहाई देने वालों से कोई न्याय नहीं मिला।
वो बच्चों के शोर से डर जाती है ...
रतलाम के शेरनी पूरा में रहने वाली 18 साल की आफरीन पिता इकराम खान चार महीने बाद भी कुछ बोलने की हालत में नहीं है, बच्चों के खेलने के शोर से भी सहमने वाली आफरीन ने घर के अंधेरे कोने को ही अपना आशियाना बना लिया है। आफरीन की मां ने बताया कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ आफरीन सोफे बेठी थी। अचानक घर के शीशे टूटने शुरू हुए...पुलिस के दो लोग घर का दरवाज़ा तोड़ कर अन्दर घुसे उन्होंने मेरे शौहर और बेटे को बन्दूकों से इतना मारा कि घर में खून के सिवा कुछ नज़र ही नहीं आ रहा था...हम रो रहे थे और पुलिस मार रही थी।


वो छह दिन भूखे सोए थे हम...
शनिवार के उस दिन याद करके 17 साल की समरोज की आंखे आज भी भीग जाती है। उसके अनुसार गली में आ रही तेज आवाज के कारण हमने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पापा को घर से घसीटते हुए ले गए। मैंने उनकी मन्नतें की तो मेरा दुप्पटा खींचा और मुझे छुने की कोशिश की। कोई कसूर नहीं होने के बाद भी छह दिनों तक पुलिस ने पापा को हिरासत में रखा। इन दिनों हमारे यहां चूल्हा नहीं जला हम भूखे ही सो सोए थे। इस अत्याचार की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई और कोई न्याय नहीं मिला।


दो महीने चंदे पर जी हूं....
"बिना गुना मेरे शौहर को दो महीने जेल में रखा और मुझे इतना पीटा की आज भी पेट में तकलीफ है। दो महीने मैं चंदे पर ही जी हूं क्योंकि कोई सहारा नहीं है हमारा। 43 साल की अख्तर बी इस वाकये को बताते हुए अपने दर्द को हरा कर रही थी। उन्होंने बताया कि घर में घुसकर पुलिस ने मुझे और मेरे शौहर को बेतहाशा पीटा और उसे अपने साथ ले गए। मुझे बेहोशी की हालत में छोड़ बाहर से दरवाजा लगा गए। एक दिन बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोल के बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल करवाया। "

Thursday, December 9, 2010

" मैं डायन नहीं हूं... मरे को नहीं जिला सकती "

एक हल्का जख्म हमें कई दिनों तक बैचेन कर देता है, फिर जरा उस महिला की सोचिए जिसके माथे पर बड़ा चीरा लगाकर उसमें चावल का चूरा और कुमकुम एक महीने तक भरा गया हो। सेंधवा मझोली ब्लॉक की रामकली को दो साल पहले टुहनी (डायन) करार देकर जबरन सल्फास घोलकर पिलाने की कोशिश भी की गई। कारण सिर्फ इतना था कि देवर के 8 साल के बेटे की मौत होने पर उसे रामकली को शव के सामने बिठाकर बच्चे को जीवित करने के लिए कहा गया। उसने कई मिन्नतें की कि मैं डायन नहीं हूं मरे को नहीं जिला सकती पर किसी ने उसकी नहीं सुनी और उसे डायन होने की प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आज भी उनकी जमीन पर देवर बच्चू सिंह और अजय सिंह ने कब्जा कर लिया है। अपनी अजिविका के लिए भटक रही रामकली को आज भी न्याय नहीं मिला क्योंकि पुलि ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पूरे मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया।


मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही आदिवासी सम्मान यात्रा निकालें, गौरव दिवस मानाएं या महिलाओं के उत्थान की घोषणाएं करें, यहां न सिर्फ महिलाओं पर प्रताड़ना जारी है बल्कि न्याय के लिए दर दर भटकती महिलाओं में सिर्फ अनपढ़ या आदिवासी वर्ग की नहीं पढ़ी लिखी संपन्न घरों की महिलाएं भी शामिल हैं। जागरूकता के बाद भी नियमों की कमजोर कड़ी के कारण महिलाओं को न्याय मिलना आज भी दूर की कौड़ी है।
राजधानी के गांधी भवन में आयोजित जनसुनवाई में दिल को दहला देने वाली प्रताड़ना झेल चुकी महिलाओं ने जब अपने अनुभव बताकर घावों को हरा किया तो बैठे लोग आंसू नहीं रोक पाए। सम्मान के साथ जीवन का अधिकार मांग रही आधी आबादी के लिए जीवन के वो पल ही बेहद कठीन हो रहे हैं जब उन्हें अपनों से ही प्रताड़ाना मिल रही हो। ऐसे मामलों में न तो महिलाओं को न्याय मिला ना ही पुलिस प्रशासन से कोई मदद। आशना महिला अधिकार संर्दभ केंद्र, एक्शन एड और जनपहल द्वारा कराई गई जनसुनवाई में महिलाओं के अधिकारों पर खासी चर्चा हुई।

दबंगो ने करार दिया डायन
सिधी जिले कुसमी ब्लॉक की लीलावति यादव अपने पूर्व सरपंच से इसलिए प्रताड़ित की गई क्योंकि उसने बंधुआ मजदूरी का विरोध किया। इस विरोध की सजा में सरपंच हुबलाल सिंह ने उसे बलात्कार करने की कोशिश की और बाद में पंचायत के समाने उसे डायन करार दिया। गांव वालों ने भी लीलावति को उसके तीन साल के बच्चे सहित जिंदा जमीन में गाड़ दिया। जद्दोजहद के साथ लीलावति ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन अभी भी उसके परिजन जमीन हड़पने के लिए उसे अभी भी डायन कहकर तंग कर रहे हैं। इसमें पुलिस ने लीलावति की कोई मदद नहीं की।
पढ़े लिखे पति और देवर भी मारते हैं
दमोह में एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत पुष्पलता बाजपेयी की कहानी दर्दनाक है और वे किसी से इसे बताते ही रो पड़ती हैं। उनके अनुसार आठ साल के बेटे के सामने न सिर्फ उनके पति और देवर उन्हें पीटते हैं बल्कि घर के एक कमरे में भी रहने की इजाजत नहीं देते। घरेलू हिंसा का केस दायर कर चुकी पुष्पलता ने बताया कि देवर अजय बाजपेयी वकील हैं और कानूनी बारीकियों का फायदा उठाकर उनका जीना दुभर कर दिया है। पुष्पलता को पुलिस और महिला डेस्क से भी कोई मदद नहीं मिली।
आश्रय गृह बना घर
32 साल की गीता यादव ने शादी के वक्त इसकी कल्पना भी नहीं की होगी कि जिस घर को संवारने के सपने लिए वो माता पिता का घर छोड़ रही है एक दिन उसे यह घर छोड़ आश्रय गृह में रहना होगा। पति से द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की हद होने पर पुलिस और अदालत की शरण लेने के बाद भी गीता को न्याय नहीं मिला और वो आश्रय गृह में रहने को मजबूर है।
पेट पर चढ़कर पीटा पति ने
पन्ना जिले की अनामिका शर्मा शादी के बाद से ही घरेलू हिंसा शिकार हुई। विदाई के बाद ससुराल आते ही उसके पति ने उसके पेट पर चढ़कर उसे इस कदर पीटा कि उसकी यूरीन की थैली ही फट गई। छुपकर किसी तरह अपने पिता को फोन किया। भाई ने अमामिका को वहां से लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। शारीरिक रूप से बेहद कमजोर अनामिका अपने मायके में रह रही है और यहां उसका इलाज चल रहा है। महिला आयोग से भी अनामिका को कोई न्याय नहीं मिला।

Thursday, December 2, 2010

प्रेमपाश


यह पंक्तियां उनके लिए, जिनसे मिलने के बाद मैंने जाना प्यार में बंधना और मुक्त हो जाना क्या है?
बंधन और मुक्ति भले ही विपरित हों लेकिन प्यार की उंचाइयां इसे एक कर देती है।

प्रेमपाश
मैं अक्सर रहती थी उनके पास
देर तक उनकी खुशबू में महकती
अपने अन्दर विचरती हुयी

क्या कहा था उन्होंने
कुछ पूछ रहे थे वे
सुनाई दे रही है कई अनकही बातें
उनके जाने के बाद भी

प्यार ऐसा होता है क्या
जब भी मैं बांधती अपनी भावनाओं का बांध
वे बाढ़ की तरह आते और कई हजार मीलों तक
बिखेर देते थे मुझे

अब मैं,
खुद में नहीं विचरती
हर खयाल उनका हो गया

क्यों
हुआ ऐसा
कई दिनों बाद
फिर एक बार
वे पल, वे बातें और ढेरों सवाल पीछे छूट गए

एक बार फिर
जीवन की नई सुबह
उनके सामने होने का सपना
सब हो गए एक साथ

वो मुस्कराते हुए आए
फिर मन के ठहरे पानी में
मार गए एक कंकर
और शुरू हो गई नई उथल-पुथल ..